Advertisement

विधायकों के विलय पर अब HC में सुनवाई, कांग्रेस भी बनी पक्षकार

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर शुरू हुआ दंगल अब खत्म हो गया है. कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद सचिन पायलट की घर वापसी हो गई है.

राजस्थान में खत्म हुआ सियासी संकट! राजस्थान में खत्म हुआ सियासी संकट!
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

  • राजस्थान में कांग्रेस का दंगल खत्म
  • सचिन पायलट की घर वापसी हुई
  • राहुल-प्रियंका से मिलकर माने पायलट

करीब एक महीने की बगावत के बाद सचिन पायलट की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है. अपनी बगावत को पद और प्रतिष्ठा की बात कहने वाले सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट में बसपा विधायकों के मसले पर सुनवाई हुई. इस मामले में हाईकोर्ट में अगली 13 अगस्त को होगी.

Advertisement

बड़े अपडेट:

02.30 PM: बसपा विधायकों के विलय मामले में अब राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. यहां कांग्रेस की ओर से मामले में पक्षकार बनने की याचिका लगाई गई है. जिसे मंजूरी मिल गई है. बसपा की ओर से इसका विरोध किया गया और कहा गया कि कांग्रेस का इसमें रोल नहीं है. बसपा ने कहा कि हमने स्पीकर के फैसले को चुनौती दी है.

01.30 PM: बसपा विधायकों की ओर से राजीव धवन ने कहा कि जब उनसे अपनी पार्टी नहीं संभल रही है तो कोर्ट को संभालने को कह रहे हैं. अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस सुनवाई को हाईकोर्ट में होने की इजाजत दे दी गई है.

पायलट से सुलह के बाद BJP पर हमलावर गहलोत, कहा- BJP की उड़ीं धज्जियां

01. 22 PM बसपा की तरफ से सतीश चंद्र मिश्रा ने बहस शुरू की. उन्होंने कहा कि विधायकों का कांग्रेस में विलय करना गलत है, स्पीकर को ये अधिकार नहीं है.

Advertisement

01.20 PM सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के विलय पर सुनवाई हुई. इस दौरान बीजेपी विधायक की ओर से हरीश साल्वे ने दलील रखी.

अदालत ने पूछा कि विलय के दस महीने बाद याचिका क्यों दाखिल की, साथ ही हाईकोर्ट में सुनवाई कब होगी इसपर सवाल किया. साल्वे ने कहा कि हमनें हाई कोर्ट में 6 बसपा विधायकों को अयोग्य करार देने को लेकर याचिका दाखिल की थी, लेकिन वो टेक्निकल ग्राउंड पर खारिज हो गई.

12.06 PM: सचिन पायलट ने कहा कि हमने कुछ सवाल उठाए थे, जिसके बाद कमेटी का गठन किया गया. राजनीति में व्यक्तिगत द्वेष की जगह नहीं है, ऐसे में शब्दों के चयन को सोच समझकर रखा है. ये व्यक्ति नहीं बल्कि सिद्धांतों की बात है. जो देशद्रोह का नोटिस दिया गया था, उससे दुख हुआ था.

12.01 PM: बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के विलय के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में अब दो बजे सुनवाई होगी. मंगलवार को याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लंबित है, ऐसे में बाद में सुनवाई करें. जिसपर हाईकोर्ट ने दो बजे के बाद का वक्त दिया है.

11.50 AM: आज होने वाली भारतीय जनता पार्टी की बैठक अब कृष्ण जन्माष्टमी के बाद होगी.

11.24 AM: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी में भाईचारा बरकरार है. तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो सभी विवादों को सुलझाएगी. बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन हमारे विधायक एक साथ हैं और एक भी व्यक्ति हमें छोड़कर नहीं गया.

Advertisement

10.20 AM: पायलट गुट में रहे तीनों निर्दलीय विधायक जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं. इनमें खुशवीर सिंह, सुरेश टांक और ओमप्रकाश शामिल हैं.

10.00 AM: राजस्थान के सियासी ड्रामे पर कपिल सिब्बल ने अपने ही अंदाज में एक ट्वीट किया है, जिसमें भाजपा पर तंज कसा है.

08.30 AM: सचिन पायलट आज शाम चार बजे तक जयपुर पहुंचेंगे. बगावत के करीब एक महीने के बाद सचिन पायलट राजस्थान वापस लौट रहे हैं.

08.15 AM: अब से कुछ देर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर पहुंचेंगे. जहां पर सभी विधायक रुके हुए हैं, इस दौरान कांग्रेस आलाकमान के फैसले की चर्चा होगी.

अब क्या होगा?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों से मुलाकात की, सभी की बातें सुनी गईं. जिसके बाद मंगलवार को सभी विधायक जयपुर जा सकते हैं. यानी 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले ही कांग्रेस ने अपने घर को समेट लिया है. दूसरी ओर कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत से भी बात की है, वो भी हॉर्स ट्रेडिंग मामले में नरमी बरतने को तैयार हैं.

'मुझे पद की लालसा नहीं है', राजस्थान के रण में पहली बार सामने आए पायलट

कैसे राजी हुए सचिन पायलट?

Advertisement

राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि पार्टी पद देती है तो ले भी सकती है. हम आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे थे. इस बीच अब इस बात पर मंथन होगा कि सचिन पायलट की सम्मानजनक वापसी कैसे हो, पार्टी की ओर से उन्हें केंद्रीय नेतृत्व में कोई पद दिया जा सकता है.

ऐसे में राजस्थान में अशोक गहलोत अभी सीएम बने रहेंगे, लेकिन सचिन पायलट के करीबियों को मंत्रिमंडल में बड़ा पद मिल सकता है. इसके अलावा पार्टी की ओर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद का आश्वासन मिला है.

अब विधानसभा सत्र पर निगाहें

गौरतलब है कि 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र शुरू होना है, पायलट गुट के कुछ विधायक जयपुर लौट आए हैं और कुछ जल्द लौटेंगे. भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का सपना देख रही थी, वो फिर टूट गया है. आज बीजेपी की बैठक भी होनी है, ऐसे में उसमें भी कुछ असर दिख सकता है. हालांकि, वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों ने पहले ही अपने अलग तेवर दिखा दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement