Advertisement

राजस्थान कांग्रेस में सुलह के आसार! कई मंत्रियों की होगी छुट्टी, संगठन में करेंगे काम

राजस्थान कांग्रेस में जारी कलह को खत्म करने के लिए मंत्रिमंडल में बदलाव किए जाने की कोशिशों में पार्टी जुटी है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कई मंत्री संगठन में काम करने जाएंगे. दावा किया जा रहा है कि अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI) सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • संगठन में काम करना चाहते हैं कई मंत्री
  • गहलोत मंत्रिमंडल से होगी कइयों की विदाई
  • पायलट गुट के विधायकों को मिलेगी जगह

राजस्थान कांग्रेस में जारी कलह अब तक खत्म नहीं हुई है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में जारी कलह को खत्म करने के लिए पार्टी ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का फैसला किया है, जिससे दोनों दलों के लोग संतुष्ट हो सकें. कई राउंड जयपुर में चली बैठकों के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने साफ कर दिया है कि अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्री संगठन में काम करने जाएंगे.

Advertisement

दरअसल राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले दो दिनों की रायशुमारी के बाद प्रदेश के प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में जयपुर में ऐलान कर दिया था कि बहुत सारे मंत्री संगठन में काम करने जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बारे में चर्चा करते हुए अजय माकन ने कहा कि कई मंत्री मेरे पास आए और उन्होंने कहा है कि हम सरकार में नहीं, संगठन में काम करना चाहते हैं. 

अजय माकन ने कहा कि इन मंत्रियों ने मेरा उदाहरण दिया कि जब मनमोहन सिंह सरकार से आपने इस्तीफा दिया था, तो आप संगठन की राजनीति में आ गए थे. ऐसे में इस जोश को देखते हुए लगता है कि 2023 में हम राजस्थान जीत लेंगे. दिल्ली में आलाकमान को अपनी रिपोर्ट दिए जाने को लेकर अजय माकन ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं ही दिल्ली में ही हूं. मैंने रिपोर्ट ले ली है.

Advertisement

राजस्थान: कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच गहलोत ने दिखाई ताकत, विधायकों को मंत्र- भूलो और माफ करो
 

118 विधायकों से लिया गया है फीडबैक

गौरतलब है कि अजय माकन ने सरकार को समर्थन देने वाले 118 विधायकों से फीडबैक लिया है. फीडबैक लेने के दौरान वह अकेले बैठे हुए थे. विधायकों के जवाब को लैपटॉप में टाइप करने के लिए वह एक स्टेनोग्राफर भी दिल्ली से लेकर आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान गहलोत और पायलट से बिलकुल निष्पक्ष फीडबैक चाहता था.

गहलोत तय करेंगे कौन बनेगा मंत्री

अजय माकन के बयान के बाद यह चर्चा होने लगी है कि कौन-कौन से मंत्री ड्रॉप हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि अजय माकन की रायशुमारी से मंत्री तय नहीं होंगे. कांग्रेस आलाकमान और अशोक गहलोत ही नए मंत्रिमंडल को तय करेंगे. परिवार मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि वह सड़क पर रहने वाले आदमी हैं, मंत्रिपद की परवाह नहीं करते हैं.
 

क्या तैयार हो गया है सुलह का रास्ता?

वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा था कि वह संगठन में काम करना चाहते हैं. जिस तरह से अजय माकन के एक के बाद एक दौरे राजस्थान में हुए हैं, उसे देखकर माना जा रहा है कि पार्टी मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद एक समाधान पर पहुंच जाएगी, जिससे अशोक गहलोत और सचिन पायलट दल के बीच एक सुलह का रास्ता निकल सके.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement