Advertisement

राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, पायलट टोंक तो गहलोत सरदारपुरा से लड़ेंगे चुनाव

गहलोत और पायलट ने बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वे चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फोटो-PTI) अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फोटो-PTI)
शरत कुमार/वरुण शैलेश
  • जयपुर,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार रात 12:30 बजे कांग्रेस ने राजस्थान के अपने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम है. इसमें टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी महासचिव अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

गहलोत और पायलट ने बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वे चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बुधवार को ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची जारी की.

इसी तरह से भंवरी देवी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर के ओसियां से विधानसभा में उतारा गया है. कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता सीपी जोशी एक बार फिर से नाथद्वारा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां पर पिछली बार 1 वोट से चुनाव हार गए थे. इसके अलावा अभी इसी साल अजमेर से सांसद बने रघु शर्मा को केकड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

मोदी लहर के बावजूद पिछली बार कांग्रेस के जीते सभी विधायकों को दोबारा कांग्रेस ने टिकट थमाया है. एक दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 5 बार के विधायक हबीबुर्रहमान को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है. अशोक गहलोत के पिछले मंत्रिमंडल में शामिल ज्यादातर मंत्रियों को टिकट थमाया गया है, लेकिन कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों की सूची में करीब 40 नए चेहरों को भी उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement