Advertisement

राजसमंद हत्याकांड: DGP ने कहा- आरोपी को दिलवाएंगे फांसी की सजा

बताया जाता है कि वसुंधरा राजे इस घटना से नाराज हैं और उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह मौके पर जाएं और पूरी पड़ताल कर खुद इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री सौंपे. यही वजह है डीजीपी 2 दिन से राजसमंद में रुके हुए हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी के भांजे से भी पूछताछ की है.

हत्यारोपी शंभू दयाल हत्यारोपी शंभू दयाल
शरत कुमार/रणविजय सिंह
  • राजसमंद,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

राजस्थान के डीजीपी ओपी गहरोत्रा ने ऐलान किया है कि राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर हत्या करने वाले शंभू लाल रैगर को पुलिस फांसी की सजा दिलवाएगी. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर राज्य के डीजीपी शनिवार को मौके का दौरा करने के लिए राजसमंद गए थे. डीजीपी ने मृतक मोहम्मद अफराजुल उर्फ मोहम्मद भुट्टा के परिवार से मुलाकात की और उन्हें वसुंधरा सरकार की तरफ से दिए गए 5 लाख का चेक भी दिया. इसके बाद डीजीपी ने तमाम पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली और पूरे मामले की जानकारी ली.

Advertisement

दरअसल राज्य सरकार के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ है. इसी के तहत राजसमंद में शनिवार को पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. कुछ मुस्लिम समाज के लोग भुट्टा की हत्या के खिलाफ रैली निकालना चाहते थे, जिससे माहौल बिगाड़ने की आशंका थी. इसके बाद बड़ी संख्या में राजसमंद जिला उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीजीपी ने कहा कि किसी भी सूरत में राज्य की कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे. इस मामले में जितनी जल्दी हो सके चार्जशीट सीट पेश करके आरोपी को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी. फांसी की सजा इस लिए कि ये नजीर बन जाए कि कोई भी इस तरह का घिनौना काम कभी नहीं करे.

बताया जाता है कि वसुंधरा राजे इस घटना से नाराज हैं और उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह मौके पर जाएं और पूरी पड़ताल कर खुद इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री सौंपे. यही वजह है डीजीपी 2 दिन से राजसमंद में रुके हुए हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी के भांजे से भी पूछताछ की है. पुलिस उससे पूछ रही है कि वो क्यों प्लान में शामिल हुआ और क्यों वीडियो बना रहा था. पुलिस आरोपी शंभू के संपर्क में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.  

Advertisement

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें आरोपी शंभू दयाल मृतक भुट्टा शेख को पहले जमकर मारता पीटता है. इसके बाद उसे धारदार हथियार से काट देता है. उसका इतने से भी मन नहीं भरता, तो अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर उस पर छिड़कता है. फिर उसे आग के हवाले कर देता है. इस वारदात से इलाके में सनसनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement