Advertisement

राजस्थान: टूरिस्ट की खुली जीप... और सामने से दौड़ पड़ी बाघिन, फिर...

सुबह की पारी में जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के पास टाइगर सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना दिखाई दी. बाघिन को देखने के लिए मौके पर पर्यटकों की गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. इससे आक्रामक होकर बाघिन अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सी को दौड़ाने लगी.

बाघिन ने जिप्सी का पीछा किया बाघिन ने जिप्सी का पीछा किया
aajtak.in
  • सवाई माधोपुर,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

Tigress in Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में सुल्ताना नम की बाघिन ने पर्यटकों से भरी जिप्सी को दौड़ा दिया. सुबह जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के आसपास घूमने के दौरान बाघिन टी-107 सुल्ताना पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के पीछे दौड़ पड़ी.

बाघिन के अचानक जिप्सी के पीछे भागने से पर्यटक डर गए और उनकी धड़कनें बढ़ गई. हालांकि दोनों जिप्सी चालकों ने अपनी सूझबूझ से वाहनों को बाघिन की जद से दूर कर लिया. थोड़ी देर पीछा करने के बाद बाघिन भी रुक गई. बाघिन के रुकने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों व चालक ने राहत की सांस ली.

Advertisement

जिप्सी के पीछे दौड़ती बाघिन का वीडियो

जानकारी के अनुसार, सुबह की पारी में जोन नम्बर एक में सिंहद्वार के पास टाइगर सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना दिखाई दी. बाघिन को देखने के लिए मौके पर पर्यटकों की गाड़ियों का जमावड़ा लग गया. इससे आक्रामक होकर बाघिन अचानक पर्यटकों से भरी दो जिप्सी के पीछे भागने लगी.

जिप्सी के चालकों ने लगभग तीस मीटर तक बैक गियर में गाड़ी दौड़ाई और वाहन को बाघिन की पहुंच से दूर ले गए. बाघिन से दूर होने पर जिप्सी में सवार पर्यटकों ने राहत की सांस ली.

यहां देखे वीडियो-

गौरतलब है कि रणथम्भौर में इससे पहले भी बाघिन सुल्ताना के पर्यटक वाहन को चार्ज करने का मामला सामने आया था. बाघिन सुल्ताना अब तक दो बाद पर्यटक वाहनों पर ऐसा कर चुकी है. पहली बार बाघिन ने एक केण्टर के साथ-साथ दौड़ लगाई थी तथा तथा जिप्सी के पीछे के हिस्से पर अपने पंजे टिका दिए थे.

Advertisement

हाल ही 24 नवम्बर को सुल्ताना ने बाइक पर गश्त कर रहे दो वनकर्मियों का भी कुछ दूरी तक पीछा किया था. इसके बाद वन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. बाद में जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. अब एकबार फिर बाघिन का पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ने का मामला सामने आया है.

रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ टीसी वर्मा का कहना है कि सुबह की पारी में जोन एक में बाघिन टी-107 सुल्ताना ने कुछ दूरी तक पर्यटक गाड़ी के पीछे दौड़ लगाई थी. विभाग की ओर से बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जोन एक को पुन: बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- सुनील जोशी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement