Advertisement

राजस्थान में 3 सड़क हादसे, 8 लोगों की चली गई जान

राजस्थान में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक पहला हादसा हनुमानगढ़ के भादरा इलाके में शुक्रवार रात हुआ. यहां कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

राजस्थान में सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत राजस्थान में सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

राजस्थान में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक दंपति और उनका एक बेटा भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक पहला सड़क हादसा हनुमानगढ़ के भादरा इलाके में शुक्रवार रात हुआ. यहां कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

भादरा पुलिस स्टेशन के कार्यवाहक एसएचओ जमन सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे जगतपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सरिता, बेटे रोहन और रिश्तेदार सीमा जख्मी हो गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई. कार में सवार मृत की पहचान जान मोहम्मद के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दूसरा हादसा भी हनुमानगढ़ के रावतसर इलाके में हुई. यहां शनिवार को एक कार और ट्रक में भिड़ंत हुई, जिसमें 35 वर्षीय रत्ना और उनके बेटे अरुण की मौत हो गई. इसके अलावा गंगानगर जिले के पदमपुर इलाके में एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इसमें उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में हुआ था सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. नेलसनार पुलिस थाना क्षेत्र में दो पिक-अप गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

बीते दिनों देश में कई ऐसे गंभीर सड़क हादसे हुए, जिन्होंने परिवारों को उजाड़कर रख दिया. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर डीसीएम और पिकअप की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement