Advertisement

फतेहपुर: कोहरे ने ली 10 लोगों की जान, तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंचा

साल 2018 की शुरुआत होते ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजस्थान में तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, कोहरे का कहर भी जारी है. घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

राजस्थान के फतेहपुर में कोहरे ने ली 10 लोगों की जान, दर्जनों हुए घायल राजस्थान के फतेहपुर में कोहरे ने ली 10 लोगों की जान, दर्जनों हुए घायल
वंदना भारती/शरत कुमार
  • फतेहपुर ,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

साल 2018 की शुरुआत होते ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजस्थान में तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, कोहरे का कहर भी जारी है. घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

यह मामला राजस्थान के सीकर जिले का है, जहां बुधवार सुबह 8 बजे यह घटना हुई. दरअसल, फतेहपुर के पास तेज गति से जा रही एक लोक परिवहन बस राजस्थान सरकार के रोडवेज के बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रॉली से टकरा गई. ट्रॉली से टकराते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई.

Advertisement

वास्तव में निजी बस चला रहे ड्राइवर को इस बात का अंदाजा ही लगा कि आगे कोई ट्रॉली भी है. घना कोहरा होने के कारण बस ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया. जब तक ड्राइवर बस संभालता उससे पहले बस ट्रॉली से टकरा गई.

बस में कुल 40 लोग सवार थे. इसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीकर के जिला अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है, जबकि मरे हुए लोगों की केशव को फतेहपुर के अस्पताल में रखा गया है.

बता दें कि राजस्थान के रेगिस्तान इलाके में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है. गिरते तापमान की वजह से घना कोहरा है, जिसके कारण विजिबिलिटी इतनी कम है कि सड़कों पर वाहन लाइट जला कर चल रहे हैं. लेकिन फिर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement