Advertisement

राजस्थान: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, मां और बहन समेत बैंक ऑफ बड़ौदा के DRM की मौत

ये घटना जोधपुर की है और दोनों वाहन की आमने-सामने की टक्कर हुई है. घटना में ड्राइवर गंभीर घायल है जिसे 108 की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है.

road accident road accident
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • अस्पताल में भर्ती कराया गया ड्राइवर
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के DRM की मौत

राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी थाना क्षेत्र के मंडला पर स्विफ्ट कार व कैंपर की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई.

घटना सवेरे 5 बजे की बताई जा रही है जिसमें दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा केम्पर के नीचे जा धंसा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

कार का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसे ग्रामीणों को निकालने में 1 घंटे से अधिक का समय लग गया.

पूरी घटना में ड्राइवर गंभीर घायल है जिसे 108 की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है. फलोदी एसएचओ राकेश ख्यालिया के अनुसार मृतकों की शिनाख्त जोधपुर के निकटतम गांव बिराई निवासी के रूप में की गई है. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं.

म़तकों में की कैलाश चंद्र शर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा जोधपुर के डीआरम हैं. इनके साथ में इनकी माता लीला सारस्वत और बहन गीता सवार थे. तीनों की मौके पर मौत हो गई है. यह सभी जैसलमेर गंगा प्रसादी में जा रहे थे. फलोदी पुलिस ने तीनों के शवों को फलोदी के मोर्चरी में रखवा लिया है और परिजनों को सूचना दे दी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement