Advertisement

'कोरोना में बाड़ेबंदी कहां होगी...', राजस्थान सरकार की हलचल पर BJP नेता गजेंद्र सिंह का तंज

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में दो वरिष्ठ नेताओं की बहस के बाद यहां की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसी बीच बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है.

गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो) गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • राजस्थान की कांग्रेस सरकार में उथल पुथल
  • गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच हुई बहस
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर उथल पुथल के आसार देखे जा रहे हैं. हाल ही में राज्य की कांग्रेस सरकार के दो नेताओं गोविन्द सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच की तू-तू मैं-मैं ने यहां का माहौल गर्म कर दिया है. इस पर बीजेपी नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट भी कर दिया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'गहलोत सरकार के मंत्रियों की तू तू मैं मैं ने राजस्थान में रिजॉर्ट वालों को चौकन्ना कर दिया है. कोरोना में बाड़ेबंदी कहां होगी, सब इसी सोच मे हैं!"
 

Advertisement

दरअसल राजस्थान में हाल ही में हुई एक कैबिनेट बैठक के दौरान कांग्रेस सरकार में मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच गरमा गर्मी बढ़ गयी. कांग्रेस नेताओं के बीच हुई इस हॉट टॉक की चर्चा हर तरफ है. फ्री वैक्सीन अभियान को लेकर शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की कही थी बात जिसका शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने विरोध किया. 

शांति धारीवाल ने डोटासरा से कहा कि यह ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाना चाहिए, कलेक्टर को देकर क्या करोगे? इस पर डोटासरा ने कहा फिर राष्ट्रपति को देकर क्या कर लोगे. दोनों ही नेताओं के बीच होने वाली इस बहस को सीएम गहलोत देखते रहे.   

वहीं डोटासरा, कैबिनेट की इस बैठक से जाने को उठे, लेकिन सीएम गहलोत ने उन्हें आपस में झगड़ा ना करते हुए अपनी बात पूरी करने को कहा. ऐसे में भले ही सीएम ने दोनों नेताओं को शांति रहने के लिए कहा हो, लेकिन दोनों नेताओं के बीच विवाद थमा नहीं. धारीवाल ने डोटासरा से यहां तक कह दिया कि जो बिगाड़ना है वह बिगाड़ लेना, मैंने बहुत अध्यक्ष देखे हैं. वहीं इस नोक झोक के बीच वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए अन्य नेताओं ने अपना कैमरा बंद कर लिया. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement