Advertisement

राजस्थान: सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 9 घायल

राजस्थान के सिरोही जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों की मौत उपचार के दौरान हुई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार फिलहाल आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

सड़क हादसे में लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) सड़क हादसे में लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

  • हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
  • हादसे में घायल 9 लोग अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के सिरोही जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सिरोही जिले में स्वरूपगंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की है. जहां एक अनियंत्रित कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल हुए 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
हादसे का शिकार हुई ईको कार में सवार सभी लोग गुजरात के अहमदाबाद में स्थित गोड़ासा से राजस्थान के रामदेवरा जा रहे थे. स्वरूपगंज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित हो गई और एक खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों की मौत उपचार के दौरान हुई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार फिलहाल आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

बता दें कि इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सिरोही के रोहिड़ा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर संवेदना जाहिर की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि रोहिड़ा थाना क्षेत्र, सिरोही में एनएच 27 पर हुए सड़क हादसे में बच्चों सहित 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है.

Advertisement

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement