Advertisement

राजस्थान: सचिन पायलट ने पानी के लिए फोड़ा मटका तो वसुंधरा ने खोला प्याऊ

राज्य में हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा है. नलों में पानी सूख गया है. साथ ही टैंकरों के आगे लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. मकराना जैसी जगहों पर तो 15 दिनों में 1 दिन पानी आ रहा है.

सचिन पायलट सचिन पायलट
मोनिका गुप्ता/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

राजस्थान में गर्मी लोगों पर कहर बरपा रही है और नेता इस पर राजनीति करने में लगे हैं. पानी के लिए मची हाहाकार के बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में मटका फोड़-फोड़ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो BJP ने राज्य भर में कमल प्याऊ खोलना शुरू कर दिया है.

बता दें कि राजस्थान में पिछले 15 दिनों से ज्यादातर इलाकों में तापमान 45 डिग्री या उसके ऊपर चल रहा है. राज्य में हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा है. नलों में पानी सूख गया है. साथ ही टैंकरों के आगे लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. मकराना जैसी जगहों पर तो 15 दिनों में 1 दिन पानी आ रहा है.

Advertisement

राज्य भर में पानी के लिए मचे त्राहिमाम के बीच कांग्रेस ने अब ब्लॉक मुख्यालयों पर पानी के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. चुनावी साल में कांग्रेस ने पानी के लिए सड़कों पर मटका फोड़ना शुरू कर दिया है. सचिन पायलट ने जयपुर की सड़कों पर ताबड़तोड़ कई मटके फोड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता पानी के लिए मर रही है और सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

दरअसल, राजस्थान में आज भी ऐसे 26,000 गांव-ढाणियां हैं, जहां पानी की कोई पहुंच नहीं है. ऐसे 17,000 गांव है, जहां पानी सप्ताह में एक दिन मिलता है और ऐसे ढाई हजार कस्बे हैं, जहां 3 दिन में एक बार पानी मिलता है. जयपुर-जोधपुर जैसे शहरों में भी गर्मियों के दिन में आधे शहर में टैंकरों के सहारे लोग जी रहे हैं, उसमें भी टैंकर कभी आते हैं, कभी नहीं आते हैं. वहीं BJP ने कांग्रेस के मटका फोड़ सियासी प्रदर्शन के जवाब में कमल प्याऊ खोलना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि राजस्थान में मानसून 20 जून के आसपास आएगा. इस बीच पानी के लिए रोजाना हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. कहीं अफसरों को जनता बंधक बना रही है, तो कहीं मंत्रियों के आगे प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement