Advertisement

राजस्थान: मुस्लिम समुदाय की नई पहल- गौ तस्करों का करेंगे सामाजिक बहिष्कार

समुदाय के नेताओं ने फैसला लिया है कि जो गाय की तस्करी में लिप्त पाया जाएगा उससे समाज के लोग किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखेंगे. ना बेटियों का निकाह करेंगे ना ही किसी शुभअवसर पर समाज के साथ शरीक होने दिया जाएगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

राजस्थान के मेवात इलाके में बढ़ती गाय तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए वहां के निवासी मेव समुदाय के लोगों ने तस्करों के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया है.

समुदाय के नेताओं ने फैसला लिया है कि जो गाय की तस्करी में लिप्त पाया जाएगा उससे समाज के लोग किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखेंगे. ना बेटियों का निकाह करेंगे ना ही किसी शुभअवसर पर समाज के साथ शरीक होने दिया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि मेवात हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फैला हुआ है. इस इलाके में तकरीबन 40 लाख लोग रहते हैं. पिछले काफी समय से मेवात इलाके से गाय तस्करी की तमाम घटनाएं सामने आ रही थीं.  

इलाके की बदनामी और तस्करी पर लगाम लगाने अलवर जिले की मेव पंचायत ने गाय तस्करों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. मेव पंचायत के सदस्य शेर मोहम्मद ने कहा कि, 'इलाके में बढ़ती गाय तस्करी को रोकने के लिए हमने ये फैसला लिया है.'

साल 2015 में इस इलाके से गाय तस्करी के 160 मामले सामने आए थे जिसमें 226 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं 2017 में 117 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें 248 लोग गिरफ्तार हुए थे. 2017 में  अक्टूबर तक 77 मामले दर्ज किए गए थे और अभी तक 82 लोगों गिरफ्तार किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement