Advertisement

राजस्थान: उदयपुर में सीवर में काम के दौरान दर्दनाक हादसा, 4 श्रमिकों की मौत

हादसा बुधवार को उदयपुर में तब हुआ जब स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे कार्य में 2 श्रमिक सीवर में उतरे थे. इस दौरान वह अंदर फंस गए और वहां से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. उसके बाद दो अन्य श्रमिक उन्हें बाहर निकालने के लिए अंदर गए और वह भी वहां पर फंस गए.

4 श्रमिकों की सीवर लाइन के काम के दौरान मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) 4 श्रमिकों की सीवर लाइन के काम के दौरान मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • श्रमिक निगम की अमृतम जलम योजना के तहत कर रहे थे काम
  • मृतक श्रमिक के परिजनों को 450000 रुपए के मुआवजे का ऐलान

राजस्थान के उदयपुर शहर में सीवरेज काम के दौरान चार श्रमिकों की हुई मौत के बाद उनके परिजनों में मातम का माहौल है. गुस्साए श्रमिकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने 2500000 रुपये मुआवजे और प्रत्येक श्रमिक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी की मांग की थी.

Advertisement

श्रमिकों की मौत पर नराज मृतकों के परिवारवाले उदयपुर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में जमा हुए. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद सरकारी अस्पताल में जमा मृतकों के परिजन 450000 रुपए के मुआवजे पर मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए मान गए.

दरअसल यह हादसा बुधवार को उदयपुर में तब हुआ जब स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे कार्य में 2 श्रमिक सीवर में उतरे थे. इस दौरान वह अंदर फंस गए और वहां से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. उसके बाद दो अन्य श्रमिक उन्हें बाहर निकालने के लिए अंदर गए और वे भी वहां फंस गए. शुरुआती जांच में श्रमिकों की मौत सीवर लाइन में करंट आने से बताया जा रहा था.

जिसके बाद मौके पर सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बाद में मृतकों के शवों को सीवर से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था. उनका कहना है कि श्रमिकों के पास उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सीवरेज का कार्य  श्रमिक नगर निगम की अमृतम जलम योजना के तहत कर रहे थे लेकिन हादसे के कई घंटों बाद तक नगर निगम से कोई उच्च अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. जब रेस्क्यू वर्क खत्म हो गया तब निगम आयुक्त वहां पहुंचे और घटना की जांच का आश्वासन दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement