Advertisement

पायलट ने गहलोत को दिया राजीव गांधी का हवाला, कहा- दलालों को दूर करना होगा

पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप कार्यकर्ताओं और विधायकों की भी सुनिए. संगठन के मुखिया ने कहा कि संगठन सरकार से उपर है. यही नहीं, राजीव गांधी का हवाला देते हुए पायलट ने कहा कि दलालों को दूर करना होगा.

सचिन पायलट (फाइल फोटो) सचिन पायलट (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान मंगलवार को राजीव गांधी जयंती के मौके पर सामने आ ही गई. पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप कार्यकर्ताओं और विधायकों की भी सुनिए. संगठन के मुखिया ने कहा कि संगठन सरकार से ऊपर है. यही नहीं, राजीव गांधी का हवाला देते हुए पायलट ने कहा कि दलालों को दूर करना होगा.

Advertisement

जयपुर में कांग्रेस के दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दर्द बयां किया. पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप कार्यकर्ता और विधायकों की भी सुनिए. जब विधायक आपके पास काम लेकर जाएं तो आप डीपीआर बनाने की बात नहीं कहकर तुरंत उसकी घोषणा कर दिया कीजिए.

राजीव गांधी का हवाला देते हुए पायलट ने इशारों-इशारों में कहा कि हमें पार्टी को दलालों से दूर रखना चाहिए. पायलट ने कहा कि मुंबई के अधिवेशन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी में भी अगर दलाल हैं तो उन्हें बाहर निकालना होगा.

पायलट ने जब ये बात कही तो पहले गहलोत मुस्कराए मगर उसके बाद वो बेहद गंभीर बैठे रहे. पायलट ने सरकार और संगठन को लेकर भी इशारों-इशारों में अशोक गहलोत से कहा कि राजीव गांधी कहा करते थे, हमेशा सरकार से ज्यादा संगठन को तवज्जो देनी चाहिए. सरकार तो आती-जाती रहती है, संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए और पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए.

Advertisement

सूबे का उप मुख्यमंत्री और पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष जब खुले मन से मुख्यमंत्री के सामने यह कहे तो साफ है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.

राजीव गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में कार्यकर्ताओं को यह बता रहे थे कि राजीव गांधी किस तरह से प्रदेश का ध्यान रखते थे और नेताओं की बात सुनते थे. यह बताते-बताते अशोक गहलोत ने कहा कि जब राजस्थान में अकाल आया था तो राजीव गांधी ने हमारी सुनी थी और पानी के प्रोजेक्ट को इंदिरा गांधी कैनाल से जोड़ने की बात मानी थी. अकाल के दौरान खुद मॉनिटर करके सारे काम करवाए थे.

दरअसल, गहलोत यह बता रहे थे कि मुख्यमंत्री उस वक्त राजस्थान के शिवचरण माथुर थे लेकिन जब नहर की जरूरत के बारे में उन्होंने राजीव गांधी को बताया तो राजीव ने संदेश भिजवाया कि जब वह स्टेज पर बोलने जाएं तो अशोक से कहना कि यह बात मुझे याद दिलाए. मैं यह घोषणा स्टेज पर करूंगा. यह दिखाता है कि राजीव गांधी अपने कार्यकर्ताओं का कितना ख्याल रखते थे.

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते आखिरी में बोलने की बारी सचिन पायलट की आई. उन्होंने साफ-साफ बिना किसी लाग लपेट के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि राजीव गांधी ने आपकी सुनी थी तो उसी तरह आप भी प्रदेश के कार्यकर्ताओं और विधायकों की बात मानिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement