Advertisement

जालोर: भारत-पाक सीमा के पास नेशनल हाईवे पर हवाई पट्टी बनकर तैयार, जल्द उतरेंगे फाइटर प्लेन

युद्ध और आपात स्थिति में फाइटर प्लेन को हाईवे पर उतारकर वायुसेना कुछ ऑपरेशन्स को सफलता पूर्वक अंजाम दे सकती है. इसी के तहत रक्षा मंत्रालय और रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने इस योजना पर काम शुरू किया है. इसी के तहत चितलवाना में बने NH 925 ए के निर्माण के दौरान अगड़ावा में 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है.

राजस्थान के जालोर में भारतमाला परियोजना के तहत बना रनवे (फोटो- आजतक) राजस्थान के जालोर में भारतमाला परियोजना के तहत बना रनवे (फोटो- आजतक)
नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)
  • जालोर,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 8 और 9 सितंबर को इस हवाई पट्टी का होना है उद्घाटन
  • राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल

भारतीय एयरफोर्स ने नेशनल हाईवे पर लड़ाकू विमान उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में राजस्थान के जालोर में भारतमाला परियोजना के तहत रनवे बनाया गया है. भारत पाकिस्तान सरहद क्षेत्र के पास से गुजरने वाले हाईवे पर यह रनवे बनकर तैयार हो चुका है. बताया जा रहा है कि  8 और 9 सितंबर को इस हवाई पट्टी का उद्घाटन किया जाना है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के शामिल होने की भी संभावना है. 

Advertisement

शुरुआती ट्रायल में एयरफोर्स ने इस पर दो फाइटर हेलिकॉप्टर उतारे थे. इस दौरान भारतीय एयरफोर्स, NHAI और जालोर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. ट्रायल के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 

हाईवे पर 5 किमी का रनवे बना

युद्ध और आपात स्थिति में फाइटर प्लेन को हाईवे पर उतारकर वायुसेना कुछ ऑपरेशन्स को सफलता पूर्वक अंजाम दे सकती है. इसी के तहत रक्षा मंत्रालय और रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने इस योजना पर काम शुरू किया है. इसी के तहत चितलवाना में बने NH 925 ए के निर्माण के दौरान अगड़ावा में 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है.

पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों की हुई बैठक

उद्घाटन समारोह को लेकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों की बैठक हुई है. उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक ही तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि, यह साफ है कि 8 ओर 9 को चितलवाना के सेसावा हवाईपट्टी पर वायुसेना के फाइटर प्लेन उतरेंगे. इसे लेकर भारतीय वायुसेना ,NHAI  कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement