Advertisement

राजस्थानः हाथी, घोड़े, ऊंटगाड़ी पर बैठ पर्चा भरने पहुंचे उम्मीदवार

नामांकन दाखिल करते समय अलग दिखने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के अनूठे तरीके अपनाते हैं. झोटवाड़ा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जुगल किशोर शर्मा तो ऊंट की गाड़ी पर ही सवार हो गए.

राजस्थान चुनाव (फोटो-शरत कुमार) राजस्थान चुनाव (फोटो-शरत कुमार)
वरुण शैलेश/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

टिकट बंटते ही अब राजस्थान में चुनावी रंग दिखने लगे हैं. टिकट पाकर खुशी से झूमते हुए प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं. जयपुर में जिला कलेक्ट्री में नामांकन दाखिल करने के लिए आए प्रत्याशियों का अजीब नजारा देखने को मिला रहा है. कोई हाथी पर आया तो कोई घोड़ा पर आया तो कोई ऊंट पर आया.

आमेर से विधायक नवीन पिलानिया हाथी लेकर नामांकन के लिए पहंचे. वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी यानी राजपा से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. मगर राजपा का बीजेपी में विलय हो गया तो अब यह हाथी पर सवार होकर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर आमेर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन भरने के लिए वह जयपुर कलेक्ट्री में हाथी लेकर पहुंचे.

Advertisement

इसी तरह से जयपुर के विद्याधर नगर से भारतीय जन्तांत्रिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शंकरलाल भी ढोल नगाड़े के साथ घोड़े पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचे. फूल मालाओं से लदे हुए घोड़े पर ऐसे चल रहे थे जैसे किसी बारात में आए हों.

नामांकन दाखिल करते समय अलग दिखने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के अनूठे तरीके अपनाते हैं. झोटवाड़ा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जुगल किशोर शर्मा तो ऊंट की गाड़ी पर ही सवार हो गए.

एक हाथ में झाड़ू लिए ऊंट गाड़ी पर बैठे जुगल किशोर शर्मा जयपुर के कलेक्टर दफ्तर में अपना नामांकन भरने के लिए पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement