Advertisement

जयपुर: ऑडी सवार लड़की ने मारी जोरदार टक्कर, छत पर जा गिरा युवक, मौत

शुक्रवार की सुबह एक ऑडी Q7 गाड़ी ने एक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में जा रहे युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक एक घर की छत पर जाकर गिरा और उसकी टांग कट गई.

एक्सीडेंट में ऑडी कार के परखच्चे उड़ गए एक्सीडेंट में ऑडी कार के परखच्चे उड़ गए
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • सोडाला इलाके में हुआ सड़क हादसा
  • पाली के रहने वाले युवक की दर्दनाक मौत

राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसे में लग्जरी कार से टक्कर में युवक की मौत हो गई. यह हादसा जयपुर के सोडाला में हुआ. बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की सुबह एक ऑडी Q7 गाड़ी ने एक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में जा रहे युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक एक घर की छत पर जाकर गिरा और उसकी टांग कट गई.

Advertisement

इस एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई. युवक पाली जिले का रहने वाला था. ऑडी कार में दो लड़कियां सवार थी. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. 

इस मामले में हिरासत में ली गई लड़की को पुलिस ने छोड़ दिया है. खास बात है कि उसके खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक का परिवार अभी तक पाली से नहीं आया है. परिवार के आने के बाद ही मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवक को रौंदने वाली ऑडी का रजिस्ट्रेशन सोनी हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है. फिलहाल, जयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

पुलिस ने क्या कहा

जयपुर पुलिस ने आरोपी लड़की को एफआईआर दर्ज किए बिना अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी. पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के रिश्तेदार अब तक पाली से नहीं पहुंचे हैं और उनके आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपियों का नाम नेहा सोनी है. नेहा सोनी डॉ बिमल सोनी की बहू हैं .डॉ बिमल सोनी का राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर रह चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement