राम मंदिर: NSUI के चंदा वसूलने पर पवन बंसल बोले- ये कांग्रेस का स्टैंड नहीं, हम सेकुलर पार्टी

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा कि राजस्थान में एनएसयूआई राममंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही होगी. इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन कांग्रेस का यह स्टैंड नहीं है.

Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल (फोटो-PTI) कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल (फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • राजस्थान NSUI चला रही है चंदा जुटाने का अभियान
  • पवन बंसल बोले- मुझे जानकारी नहीं, ये हमारा स्टैंड नहीं

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने राम मंदिर को लेकर किए जा रहे चंदे को लेकर कहा कि कांग्रेस चंदे से दूर ही रहेगी क्योंकि यह सेकुलर पार्टी है. पवन बंसल ने कहा कि राजस्थान में एनएसयूआई राममंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही होगी. इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन कांग्रेस का यह स्टैंड नहीं है.

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि दिल्ली के लेवल पर राम मंदिर के लिए कांग्रेस की चंदा इकट्ठा करने की कोई योजना नहीं है. मुझसे संपर्क किया गया था, लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दिया, मेरे लिए धर्म मेरी व्यक्तिगत आस्था और निजी मामला है, कांग्रेस पार्टी के तौर पर सेकुलर है, भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर कई बार चंदा इकट्ठा किया है.

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा कि राम मंदिर के चंदे के लिए भाजपा ठेकेदार बन चुकी है, कांग्रेस इसमें भागीदार नहीं बनेगी, चंडीगढ़ में मेरे घर के पीछे मंदिर बनाने में मैंने और मेरे परिवार ने बड़ा सहयोग किया है, लेकिन पार्टी के तौर पर कांग्रेस का चेहरा सेकुलर है और सेकुलर रहेगा.

आपको बता दें कि जयपुर के जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित कॉमर्स कॉलेज में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने '1 रुपया राम के नाम' अभियान शुरू किया है. राम मंदिर के लिए धन जुटाने के अभियान के बारे में एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि एबीवीपी और भाजपा राम मंदिर के लिए योगदान के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं.

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि हम अपनी पहल के साथ इसका विरोध करेंगे क्योंकि राम मंदिर सभी के लिए आस्था का विषय है और लोगों से लाखों और करोड़ों रुपये लेना गलत है. कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के लगभग 100 सदस्यों ने पहले दिन तीन मुहरबंद बक्से में कॉलेज के छात्रों से योगदान एकत्र किया।

Advertisement

एनएसयूआई के प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि राज्य के सभी कॉलेजों को 15 दिनों के इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा और एनएसयूआई अयोध्या में राम मंदिर अधिकारियों को एकत्र की गई राशि सौंप देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement