Advertisement

राजस्थान के रेगिस्तान में भी फैला है राम रहीम का काला साम्राज्य

राम रहीम की सबसे ज्यादा संपत्तियां बीकानेर में है. बीकानेर में डेरा सच्चा सौदा के दो बड़े डेरे सामने आए हैं, जो एक या दो नहीं बल्कि 882 बीघा एरीया में फैले हैं. कोलायत उपखण्ड के रेवेन्यू व उपनिवेश छेत्र में करोड़ों की जमीन हैं जिनमे 783 बीघा जमीन पर डेरा का मालिकाना हक है.

गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम
अंकुर कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

राजस्थान के रेगिस्तान में बाबा राम रहीम का जमीनों का बड़ा साम्राज्य फैला है. राज्य में बाबा के 25 से ज्यादा डेरे हैं. ये सभी डेरे करीब 200 बीघा में बने हैं जबकि बाबा के नाम करीब 2000 बीघा की जमीन है. राजस्थान में राम-रहीम को 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. राम रहीम की सबसे ज्यादा संपत्तियां बीकानेर में है. बीकानेर में डेरा सच्चा सौदा के दो बड़े डेरे सामने आए हैं, जो एक या दो नहीं बल्कि 882 बीघा एरीया में फैले हैं. कोलायत उपखण्ड के रेवेन्यू व उपनिवेश छेत्र में करोड़ों की जमीन हैं जिनमे 783 बीघा जमीन पर डेरा का मालिकाना हक है. बीकानेर के कोलायत इलाके में दोनो डेरों की अनुमानित कीमत 50 करोड़ के करीब मानी जाती रही है.

Advertisement

जनवरी में पहुंचता है जयपुर

सबसे महंगी जमीनें जयपुर की हैं, जहां करीब 100 बीघा में राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा का आश्रम बना है. इसमें एक गुफा भी है, जिसमें जनवरी के महीने में वो आकर रहता है.यह रहस्मयी गुफा तालाबंद है, जिसके चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और ऐसे कांच लगे हैं जिसमें उस पार कोई नहीं देख सकता है. इसी तरह श्रीगंगानगर के हर मंडी में बाबा का आश्रम है. राम रहीम के गांव गुरुसर मुड़िया में अस्पताल और स्कूल भी बने हैं. बीकानेर में राम रहीम के पास करीब 1000 बीघा जमीन है जबकि श्रीगंगानगर में 250 बीघा के करीब जमीन है. इसमें से खेती के करीब सात मुरबे हैं. एक मुरबे में 25 बीघा जमीन होती है. इसी तरह जयपुर के दौलतपुरा की 100 बीघा जमीन पर आश्रम के अलावा खेती होती है. सीकर रोड पर गोविंदगढ़ में राम रहीम का आश्रम था, लेकिन वहां एक सेवक गांव की लड़की को लेकर भाग गया और बाद में लड़की ने वापस घर पर आकर जान दे दी. इसके बाद गांव वालों के विरोध के बाद राम रहीम का वो आश्रम बंद कर दिया गया. इसी तरह हरियाणा से लगते हनुमानगढ़ में भी करीब 50 बीघा जमीन है.

Advertisement

इसके अलावा भी बताया जाता है कि राम रहीम की कई संपत्तियां कई जिलों में फैली हैं. इस घटना के बाद हर जिले स्तर पर राम रहीम के संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है. बीकानेर में एडीएम ने राम रहीम के जमीनों की पैमाईश के आदेश दिए हैं. दूसरी तरफ राम रहीम को कोर्ट से दोषी दिए जाने के बाद जो हिंसा हुई उसके बाद से सभी डेरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. राम रहीम के सभी डेरों को खाली करा लिया गया है.

जयपुर में है पेशी

साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी पाए गए गुरमीत राम रहीम के ऊपर सिर्फ यही एक मामला नहीं है. उन पर कई आरोप लोग चुके हैं. ऐसे ही एक आपराधिक मामले में गुरमीत राम रहीम को 7 सितंबर को जयपुर के मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी पेश होना है. दरअसल, गुरमीत पर एक व्यक्ति की पत्नी को गायब करने का आरोप है. जी हां, राम रहीम के खिलाफ जयपुर में भी मामला दर्ज है. 5 मई 2015 को कमलेश नाम के एक व्यक्ति ने कोर्ट में परिवाद दर्ज किया था. परिवाद में उसने बताया था कि वो और उसकी पत्नी राम रहीम के सिरसा आश्रम में जाते थे. लेकिन वहां पर उसकी पत्नी को कैद कर लिया गया है.

Advertisement

मोड़िया गांव है पैतृक निवास

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम आश्रम की साध्वी से बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. जेल जाने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित उनके गांव गुरुसर मोड़िया में सन्नाटा पसरा है. राम रहीम के पैतृक निवास पर उसके चाचा और चाची अकेले बैठे हैं. रामरहीम की चाची रणजीत कौर कह रही हैं कि हमें ये दिन देखना पड़ेगा हमने ऐसा नहीं सोचा था. चाचा गुरुबख्स सिंह बताते हैं कि कल फैसला सुनने से पहले आस-पास के 800 लोग गांव में आए थे लेकिन जैसे ही हिंसा की खबरें आईं सब ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर वापस चले गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement