Advertisement

बिहार के बाद अब राजस्थान में भी चूहे पी गए शराब!

लगता है बिहार के शराबी चूहे अब राजस्थान आ चुके हैं. राजस्थान के उदयपुर में एक्साईज विभाग ने आठ साल पहले बीयर के 483 और शराब के 83 पव्वे जब्त किए थे मगर जब कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई तो थाने से शराब गायब मिली.

जब्त शराब की खाली बोतलें जब्त शराब की खाली बोतलें
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

लगता है बिहार के शराबी चूहे अब राजस्थान आ चुके हैं. राजस्थान के उदयपुर में एक्साईज विभाग ने आठ साल पहले बीयर के 483 और शराब के 83 पव्वे जब्त किए थे मगर जब कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई तो थाने से शराब गायब मिली.

कोर्ट ने जब पुलिसवालों से कहा शराब की जब्त माल पेश करो तो पुलिस ने कह दिए जज साहब शराब तो चूहे पी गए. नाराज जज साहब ने कहा कि चूहों ने जिन शराब की बोतलों को गटका है उन खाली बोतलों को ही पेश किया जाए. तो मालखाना प्रभारी खाली बोतलें लेकर कोर्ट पहुंचे.

Advertisement

दरअसल, आठ साल पहले राजस्थान के एक्साईज विभाग ने एक मकान से तस्करी के इस शराब को जब्त किया था. 16 जून 2009 को एक्साईज विभाग ने सीवाना के रोशन जी की बाड़ी में पीयूष सुहालका के मकान पर छापा मारा था. जिसमें 36 पेटी बीयर की बोतल, 35 ऑफिसर च्वायस विह्सकी, 36 देशी शराब और 12 हेरिटेज शराब गुलाब के थे.

इस मामले में सुनवाई के दौरान एसीजीएम कोर्ट-3 में आरोपी ने कोर्ट से कहा कि जब्त की गई शराब पेश की जाए. इस पर मालखाना प्रभारी खाली बोतल लेकर आए. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि जनाब थाने के मालखाने में बहुत चूहे हैं जो शराब पी गए. कुछ शराब हवा में भी उड़ जाती है और कुछ बरसात में सीलन की वजह से खत्म हो गई.

गौरतलब है कि शराबी चूहे के मामले में बिहार के नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने वाली बीजेपी गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के गृहनगर में शराबी चूहे मिलने पर खामोश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement