Advertisement

राजस्थान के भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, सात की मौत

हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगों को निकालकर तत्काल उपचार के लिए करीबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • कोटा से सभी लौट रहे थे भीलवाड़ा
  • सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ा वाहन
  • शनिवार की देर रात हुआ हादसा

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई. यह हादसा शनिवार की देर रात हुआ. मृतकों के शव भीलवाड़ा के एक अस्पताल में रखे गए हैं. इन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हादसे की जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात भीलवाड़ा जिले के बिजोलिआ थाना क्षेत्र के केसरपुरा में एक वाहन सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराया. आमने-सामने की यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगों को निकालकर तत्काल उपचार के लिए करीबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान 40 साल के उमेश, 23 साल के मुकेश, 45 साल की जमना, 32 साल के अमर चंद, 21 साल के राजू, 56 साल के राधेश्याम, 40 साल के शिवलाल के रूप में हुई है.

सभी भीलवाड़ा जिले के ही निवासी बताए जाते हैं. शव को एक हॉस्पिटल में रखवाया गया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि वाहन से सभी कोटा से भीलवाड़ा वापस लौट रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement