Advertisement

पायलट गुट के विधायक बोले- CM की भाषा से थे खफा, बीजेपी में जाने का नहीं था प्लान

सचिन पायलट के मानने के बाद अब उनके साथी विधायक वापस जयपुर पहुंच रहे हैं. जल्द ही विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है ऐसे में कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में सफल रही है.

सचिन पायलट के साथ पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह (फाइल) सचिन पायलट के साथ पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह (फाइल)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

  • राजस्थान में कांग्रेस के अंदर लड़ाई खत्म
  • 14 को सत्र में शामिल होंगे सभी विधायक

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट अब जब खत्म हो गया है तो दोनों ओर के विधायक साथ काम करने की बातें कर रहे हैं. सचिन पायलट गुट के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सचिन पायलट के लिए जो भाषा इस्तेमाल की गई, उससे हमें काफी दुख पहुंचा था.

Advertisement

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग कभी भी पार्टी तोड़ना नहीं चाहते थे और ना ही भाजपा के साथ जाना चाहते थे. हम बस हाईकमान तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे, इसलिए राजस्थान से एक महीने के लिए बाहर रहना पड़ा.

पूर्व मंत्री ने कहा कि अब पार्टी की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जो जल्द ही समस्याओं का हल निकालेगी. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मैं और सचिन पायलट राजस्थान के बाहर अपने-अपने घरों में रुके, जबकि जिन विधायकों के पास बाहर घर नहीं है वो होटल में रहे.

ये भी पढ़ें: पायलट की वापसी पर गहलोत कैंप के कई MLA खफा, मीटिंग में किया विरोध

विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि राजस्थान से बाहर होने के बाद भी वो लगातार कोरोना वायरस संकट पर बैठकों में हिस्सा ले रहे थे और अपने क्षेत्र के अधिकारियों से बात कर रहे थे. गौरतलब है कि विश्वेंद्र सिंह वही मंत्री हैं जिन्हें पद से हटाया गया था और पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था. बगावत के दौर पर वो ही ट्विटर पर सबसे मुखर रहे.

Advertisement

बता दें कि 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस ने अपने घर के विवाद को सुलझा लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बयान दिया है कि सभी लोगों को साथ लेकर काम किया जाएगा और जो पुरानी बातें हैं उन्हें भुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शनिवार को पलट गया पायलट का गेम, पढ़ें सचिन की वापसी की INSIDE STORY

दूसरी ओर सचिन पायलट मंगलवार को ही जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की. विधानसभा सत्र में पायलट गुट के सभी विधायक हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं उनपर लगे केस भी वापस लिए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement