
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने साफा बांधने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पायलट ने 51 फीट लंबा साफा 1 मिनट 46 सेकेंड में बांध लिया. अपने विधानसभा क्षेत्र टॉम के ढांस गांवों में विकास कार्यों की शुरूआत करने पहुंचे सचिन पायलट को गांव वालों ने एक 51 फीट लंबा साफा बांधने को दिया था.
गांववालों के मान-सम्मान का ध्यान रखते हुए सचिन पायलट ने वो साफा इतनी कम देर में बांध लिया कि रिकॉर्ड बन गया. अब साफा बांधने का उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि राजस्थान में जब सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे और 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की करारी हार हुई थी तो उन्होंने सिर पर साफा नहीं बांधने का प्रण लिया था.
साल 2018 में राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम बनने के बाद ही उन्होंने सिर पर साफा बांधकर ही शपथ ग्रहण में पहुंचे थे. अब वो जहां भी दौरे पर जाते हैं लोग गांव में साफे का कपड़ा लेकर उनकी तरफ आ जाते हैं. सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी साफा बांधने के लिए मशहूर थे.
दो महीने पहले सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश के खंडवा में भी साफा बांधने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 20 सेकेंड में साफा बांधकर दिखाया था जिसके बाद कांग्रेस नेता राजनारायण सिंह साफा के कपड़े को सुलझाते हुए नजर आए थे.
साफा बांधने के बाद कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के लिए गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा बीजेपी शासन में अमीर और अमीर हो गया जबकि गरीब पहले से भी ज्यादा गरीब होता चला गया.
ये भी पढ़ें: