Advertisement

राजस्थान के चूरू में दुर्घटना से 35 बच्चे घायल, ड्राइवर की जगह टीचर चला रहा था बस

राजस्थान के चूरू के पास राजलदेसर में निजी स्कूल की बस पलट जाने से करीब 35 बच्चे घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बस को ड्राइवर की जगह स्कूल का एक टीचर चला रहा था.

चूरू में पलट गई स्कूल बस चूरू में पलट गई स्कूल बस
दिनेश अग्रहरि
  • चूरू ,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

राजस्थान के चूरू के पास राजलदेसर में निजी स्कूल की बस पलट जाने से करीब 35 बच्चे घायल हो गए हैं. इस घटना में भी बेहद लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. बताया जाता है कि बस को ड्राइवर की जगह स्कूल का एक टीचर चला रहा था.

यह राजलदेसर में दसेसूसर रोड़ की घटना है. मौके पर पहुलिस पहुंच गई है. घायल स्कूली बच्चों का इलाज जारी है. तीन गंभीर घायलों को रतनगढ रेफर कर दिया गया है. अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई है. घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है, क्योंकि बस को एक प्रशिक्ष‍ित व्यक्ति चला रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement