Advertisement

राजस्थान: महिला आयोग की अध्यक्ष ने ली रेप पीड़िता के साथ सेल्फी

ये सेल्फी जयपुर के महिला थाने में ली गई और एक ऐसी औरत के साथ सेल्फी ली गई, जिसके दर्द की दास्तां सुनकर इंसानियत शर्मा जाए.

महिला थाने में ली गई सेल्फी महिला थाने में ली गई सेल्फी
लव रघुवंशी/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

दस दिन बीत गए लेकिन रेप के आरोपी और महिला की शरीर पर मेरा बाप चोर गुदवाने वाले अभी तक नही पकड़े गए है, लेकिन महिला आयोग के लिए मानो पीड़ित महिला कोई नुमाइश की चीज है. दरअसल, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पीड़िता की हालचाल जानने पहुंचीं तो पीड़िता के साथ सेल्फी खिंचवाने में व्यस्त हो गईं. बाद में पीड़िता के साथ सेल्फी की तस्वीरें सामने आने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कह रही हैं कि पीड़िता को सामान्य कराने के लिए किया होगा.

Advertisement

थाने में ली गई सेल्फी
ये सेल्फी जयपुर के महिला थाने में ली गई और एक ऐसी औरत के साथ सेल्फी ली गई, जिसके दर्द की दास्तां सुनकर इंसानियत शर्मा जाए. पीड़िता के साथ सेल्फी लेने वाली राजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर हैं, जबकि सेल्फी में राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा मुस्करा रही है.

जेठ-ससुर ने किया रेप
पिता ने 51 हजार रुपये दहेज के नहीं दिए थे तो महिला के माथे पर इसके पति ने मशीन से गोद कर लिखा था कि मेरा बाप चोर. साथ हीं हाथ और शरीर के दूसरे अंगों पर भी गालियां गुदवा दी थीं. महिला का आरोप है कि जेठ और ससुर ने रेप भी किया. इस घटना को दस दिन हो गए न तो अलवर पुलिस ने मामला दर्ज किया और न हीं जयपुर पुलिस ने. बाद में कोर्ट के निर्देश पर आमेर थाने में मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement

पीड़िता के साथ महिला आयोग की सेल्फी तो हो गई मगर घटना के दस दिन बाद भी अब तक आरोपी नही पकड़े गए हैं. उल्टे सरकार पर मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement