Advertisement

राजस्थान: देश विरोधी नारेबाजी के आरोप में 16 कश्मीरी छात्र निलंबित

फैसले के मुताबिक आरोपी छात्र अपने निलम्बन काल में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में भी नही रह पाएंगे. 25 अप्रैल के बाद उन्हें अपने अभिभावको के साथ विश्वविद्यालय में पेश होकर लिखित में अपना पक्ष रखना होगा.

कश्मीरी छात्रों ने लगाए थे देशविरोधी नारे कश्मीरी छात्रों ने लगाए थे देशविरोधी नारे
सूरज पांडेय
  • चित्तौड़गढ़,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कैंपस में बीते दिनों वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार पर देश विरोधी नारे लगाने वाले 16 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया.

छात्रों के दो गुटों में हुई थी हाथापाई
आपको बता दें कि वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार पर कश्मीर के 16 छात्रों ने देश विरोधी नारेबाजी की जिस पर वहां मौजूद अन्य छात्र आक्रोशित हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों के बीच हाथापाई तक हो गई.

Advertisement

विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया निलंबित
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे 15 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार छात्रों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी 16 छात्रों, (7 जम्मू एवं 9 कश्मीर के हैं) को आगामी 25 अप्रैल तक के लिए विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया.

25 अप्रैल को होगा अंतिम फैसला
फैसले के मुताबिक आरोपी छात्र अपने निलम्बन काल में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में भी नही रह पाएंगे. 25 अप्रैल के बाद उन्हें अपने अभिभावको के साथ विश्वविद्यालय में पेश होकर लिखित में अपना पक्ष रखना होगा. उनके द्वारा रखे पक्ष को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम फैसला किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement