Advertisement

राजस्थान के स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे नोटबंदी और कैशलेस का चैप्टर

बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी ने ये जानकारी दी. चौधरी सोमवार को शिक्षा बोर्ड की ओर से अजमेर के बोर्ड परिसर स्थित विद्यार्थी सेवा केंद्र पर दो स्वाइप मशीनों की शुरुआत करने आए थे.

कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
खुशदीप सहगल
  • अजमेर,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

राजस्थान में अगले सत्र से स्कूल के सिलेबस में 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और कैशलेस अर्थव्यवस्था' को शामिल किया जा रहा है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले सत्र से 12वीं की अर्थशास्त्र की किताब में ये पाठ जोड़ने का फैसला किया है.

बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी ने ये जानकारी दी. चौधरी सोमवार को शिक्षा बोर्ड की ओर से अजमेर के बोर्ड परिसर स्थित विद्यार्थी सेवा केंद्र पर दो स्वाइप मशीनों की शुरुआत करने आए थे. आईसीआईसीआई बैंक की इन दो स्वाइप मशीनों के जरिए सभी लेनदेन कैशलेस कर दिए गए हैं. अब छात्र दस्तावेज के बदले लगने वाले शुल्क का डिजिटल भुगतान कर सकेंगे.

Advertisement

इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और कैशलेस मिशन को आगे बढ़ाने के मकसद से स्कूल सिलेबस में नोटबंदी और कैशलेस अर्थव्यवस्था का पाठ जोड़ा जा रहा है.

इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष के साथ ही बोर्ड सचिव मेघना चौधरी , विशेषाधिकारी प्रिया भार्गव सहित बोर्ड के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement