Advertisement

चुनाव से पहले वसुंधरा को SC से झटका, जमीन मामले में भेजा नोटिस

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस पहुंचा है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो, PTI) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो, PTI)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. 2010 में नेशनल हाइवे के लिए जमीन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वसुंधरा और उनके बेटे दुष्यंत सिंह को नोटिस जारी किया गया है.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता ने अपील की थी कि वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए. अब इसी को लेकर सर्वोच्च अदालत ने नोटिस जारी किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि राजस्थान में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. ऐसे में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का ये नोटिस विपक्ष को एक नया मुद्दा दे सकता है. कांग्रेस पहले ही वसुंधरा राजे पर कई आरोप लगा रही है.

आपको बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. जबकि नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे

क्या है पूरा मामला?

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि वसुंधरा और दुष्यंत ने धौलपुर के पास एक जमीन को गैरकानूनी रूप से अपना होने का दावा किया. इस जमीन को करीब 1.97 करोड़ रुपये में NHAI को बेच दिया. ये जमीन NHAI द्वारा 2010 में NH-3 को चौड़ा करने के लिए खरीदी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement