Advertisement

राजस्थान: तालाब में डूब रही बहन को बचाने की कोशिश में दो लड़कियां भी डूबीं

दो बहनों को डूबता देख तीसरी ने भी उन्हें बचाने के लिए तलाब में छलांग लगा दी, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. इस घटना में तीनों बहनों की मौत हो गई. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने वाकये की जानकारी गांव वालों को दी, तब जाकर तीनों बहनों की लाश को निकाला गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
शरत कुमार/पन्ना लाल
  • जयपुर,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ इलाके के लखाभाडली गांव में तालाब से पानी भरने के दौरान पैर फिसलने के बाद तीन बहनों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल एक बहन के पानी में फिसलने के बाद दूसरी ने उसे बचाने का प्रयास किया, इस कोशिश में वह भी तालाब में डूब गई.

दो बहनों को डूबता देख तीसरी ने भी उन्हें बचाने के लिए तलाब में छलांग लगा दी, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. इस घटना में तीनों बहनों की मौत हो गई. घटना गुरुवार की है. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने वाकये की जानकारी गांव वालों को दी, तब जाकर तीनों बहनों की लाश को निकाला गया.

Advertisement

इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर फतेहगढ़ SDM सुमन सोनल और पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और शोकाकुल परिवार को मदद का भरोसा दिया.

फतेहगढ़ SDM सुमन सोनल ने बताया कि लखाभाडली  गांव के तालाब पर सुबह अर्जुन सिंह की तीन बेटियां दुर्गा (21), पूजा (20) और कंचन (17) पानी भरने के लिए गई थीं. इस दौरान पूजा का पांव पानी में फिसल गया और वह डूबने लगी. उसे बचाने के लिए दुर्गा पानी में उतरी और उसका हाथ पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रही और गहरे पानी में पहुंचने के कारण वह भी डूबने लगी. इस पर कंचन भी पानी में कूद पड़ी, लेकिन तैरना नहीं जानने के कारण वह भी डूबने लगी.

इस पूरे घटना के दौरान तालाब पर अन्य कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. तीनों की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास से कुछ लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों पानी में डूब चुकी थीं. ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है, तीनों बहनें अविवाहित थी. इनमें दो बहनों की शादी आगामी दो से तीन महीनों में होने वाली थी, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपर्द कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement