Advertisement

राजस्थानः NRHM घूसकांड में IAS अफसर नीरज पवन समेत दो गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के कथित रिश्वत प्रकरण में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नीरज के. पवन और अनिल अग्रवाल को लम्बी पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन
मोनिका शर्मा
  • जयपुर,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:13 AM IST

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के कथित रिश्वत प्रकरण में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नीरज के. पवन और अनिल अग्रवाल को लम्बी पूछताछ के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

अब भी चल रही है पूछताछ
ब्यूरो के महानिरीक्षक वी के सिंह ने ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीरज के. पवन और अनिल अग्रवाल से सोमवार को ब्यूरो के मुख्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अधिकारियों से अब भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पदों से हटाए गए दोनों अधिकारी
इससे पहले ब्यूरो इस मामले में दलाल अजित सोनी, लेखाधिकारी दीपा गुप्ता और लिपिक जोजी वर्गीज को 18 मई को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद नीरज के. पवन को कृषि आयुक्त और अनिल अग्रवाल को अतिरिक्त निदेशक के पद से हटाकर पोस्टिंग के आदेश की प्रतीक्षा में रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement