Advertisement

वसुंधरा बोलीं- राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी, डोली आई थी, अब अर्थी ही जाएगी

वसुंधरा ने कहा, 'मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मेरी डोली राजस्थान आई थी, अब अर्थी ही यहां से जाएगी. मेरा पूरा जीवन मेरे इस राजस्थान परिवार के लिए समर्पित रहेगा. मैं राजस्थान की सेवा से कभी पीछे हटने वाली नहीं हूं.'

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (PTI) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (PTI)
aajtak.in/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को चुनाव हारने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी भले ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दे लेकिन वो केंद्र की राजनीति में जाने के बजाय राज्य की राजनीति में ही रहेंगी.  

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राजस्थान उनका परिवार है जिसे छोड़कर कहीं नहीं जाने वाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निष्ठा पूर्वक दायित्व निभाएंगी पर राजस्थान नहीं छोड़ेंगी. वसुंधरा ने कहा, 'मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मेरी डोली राजस्थान आई थी, अब अर्थी ही यहां से जाएगी. मेरा पूरा जीवन मेरे इस राजस्थान परिवार के लिए समर्पित रहेगा. मैं राजस्थान की सेवा से कभी पीछे हटने वाली नहीं हूं.'  पूर्व मुख्यमंत्री झालरापाटन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व ने वसुंधरा राजे को राज्य की राजनीति से दूर करते हुए किसी भी पद पर नहीं बैठाया है और नया नेतृत्व तैयार करने की कोशिश हो रही है. वसुंधरा ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस झूठ बोल कर सत्ता में आई है. 10 दिन में संपूर्ण किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का वादा कर 40 दिन बाद भी नहीं किया है. इनके घोषणा पत्र में भी यही है पर सरकार बनते ही इफ़ एंड बट लग गया. अब डिफॉल्टर, शॉर्ट टाइम लोन और केसीसी जैसी बातें कर रहे हैं.'

वसुंधरा ने कहा कि 'अब किसानों की कर्ज माफी के लिए सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. आपने कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये तो नहीं लिखा कि सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पीएम को पत्र लिखेंगे. ये वादा खिलाफ़ी है.'

Advertisement

वसुंधरा ने कांग्रेस के उन आरोपों का जवाब दिया जिसमें कांग्रेस उनपर आरोप लगा रही है कि कर्ज माफी का वादा तो किया लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं किया था. राजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि '27 लाख किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज ब्याज और जुर्माना सहित माफ किया है. इसके बावजूद सीएम कह रहे हैं कि हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज के सिर्फ 2000 करोड़ ही दिए जबकि सच ये है कि हमारी सरकार से 2000 करोड़ अपने मद से देने के अलावा 5,000 करोड़ एनसीडीसी से मंजूर कराए और 5,000 करोड़ की व्यवस्था सहकारी बेंकों से करते हए किसानों का कर्ज माफ करने के लिए करीब 12,000 करोड़ का इंतजाम किया था. हमने हमारी घोषणा के दायरे में आने वाले टीएसपी क्षेत्र सहित सब किसानों को कर्ज माफी का लाभ दिया. इससे टीएसपी क्षेत्र के किसानों की 60 हजार बीघा भूमि रेहन मुक्त हो गई.'

अभी हाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गई थी. हार के बाद वसुंधरा ने आशा व्यक्त की कि कांग्रेस उनकी सरकार की पिछले पांच सालों में लागू की गईं नीतियों को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में विपक्ष में बैठेगी और जनता से जुड़े मुद्दे उठाती रहेगी. गौरतलब है कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस की अच्छी जीत हुई है और उसने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement