Advertisement

राजस्थान BJP में सुलह की कोशिश, लंबे अरसे बाद पार्टी दफ्तर पहुंचीं वसुंधरा राजे

वसुंधरा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भी भाग लिया जिसमें सूबे की दो विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर मंथन किया गया.

वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • वसुंधरा पहुंची तो गुलाबचंद कटारिया रहे नदारद
  • 4 नवंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी बीजेपी

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर से सियासत में सक्रिय होती दिख रही हैं. अपनी बहु की बीमारी की वजह से सक्रिय राजनीति से दूर चल रहीं वसुंधरा राजे लंबे अरसे बाद 2 अक्टूबर को जयपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय पहुंचीं. वसुंधरा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भी भाग लिया जिसमें सूबे की दो विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर मंथन किया गया.

Advertisement

राजस्थान बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के साथ ही दो जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए कोर कमेटी की बैठक बुलाई थी. बैठक में वल्लभनगर सीट के उपचुनाव के लिए अर्जुन राम मेघवाल और धरियवद सीट के लिए विधानसभा में विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी बनाया गया. वसुंधरा राजे जब पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में पहुंचीं, उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया. राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी 4 नवंबर को रीट परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी.

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की. इससे पहले इस बैठक में बीजेपी नेताओं के बीच तल्खी कम दिखी. पिछली दफे वसुंधरा राजे को अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल आना पड़ा था मगर इस बार कोर कमेटी की बैठक में वे अपनी गाड़ी में पोर्च तक पहुंचीं. मीटिंग से पहले प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे के निवास पहुंचकर उनकी बहू के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी ली थी.

Advertisement

हल्के अंदाज में नजर आईं वसुंधरा

लंबे समय बाद पार्टी की किसी बैठक में पहुंचीं वसुंधरा राजे हल्के अंदाज में नजर आईं. वसुंधरा राजे ने बैठक में पहुंचते ही नेताओं को मास्क लगाने के लिए कहा. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर काम करता हूं. दोनों डोज लगाने के बाद अंतरात्मा सुरक्षित बता रही है. इस पर वसुंधरा राजे ने कहा कि अंतरात्मा की बात है तो मैं भी चांस ले लेती हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement