Advertisement

राजसमंद: आज से राजे की राजस्थान गौरव यात्रा, शाह ने किया रवाना

वसुंधरा राजे की यह यात्रा उदयपुर संभाग से शुरू हो रही है. यहां राजपूत वोट बड़ी संख्या में है और इस समाज की राजे सरकार से नाराजगी भी सामने आई  है. ऐसे में इस यात्रा के जरिए राजे राजपूत समाज को साधने का भी प्रयास करेंगी.

4 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी यात्रा 4 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगी यात्रा
जावेद अख़्तर
  • जयपुर,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज से 'राजस्थान गौरव यात्रा' शुरू कर रही हैं. वसुंधरा राजे व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजसमंद के प्रतिष्ठित चारभुजानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके बाद वे विशेष रूप से तैयार की गई बस में सवार हुए. मंदिर परिसर से यह बस हवाईपट्टी तक गई. वहां से दोनों नेता हेलीकॉप्टर से कांकरोली के लिए रवाना हुए जहां इस यात्रा की पहली जनसभा हुई.

Advertisement

इससे पहले भी वो दो बार राजस्थान की यात्रा कर चुकी हैं और वह इसी मंदिर से अपनी यात्रा का आरंभ करती हैं. सीएम राजे की यह यात्रा 200 में से 165 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. हालांकि, यात्रा कुल 58 की होगी, लेकिन उसमें 18 दिन का ब्रेक होगा. यात्रा का समापन 30 सितंबर को अजमेर की पुष्कर विभानसभा क्षेत्र में होगा.

6 हजार किमी से ज्यादा यात्रा

इस यात्रा के तहत सीएम राजे 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय करेंगी. इस दौरान वह 135 जनसभाओं को संबोधित करेंगी. साथ ही तीन सौ से ज्यादा जगह उनका स्वागत सम्मान किया जाएगा.

सीएम राजे की तीसरी यात्रा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इससे पहले दो बार ऐसी यात्राएं कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने परिवर्तन यात्रा और सुराज संकल्प यात्रा निकाली थी. खास बात ये है कि ये दोनों यात्राएं भी राजे ने चारभुजाजी के दर्शन के साथ ही शुरू की थी. मौजूदा यात्रा की एक और खास बात ये है कि सीएम राजे अपनी हर यात्रा का आरंभ मंदिर दर्शन के बाद ही करेंगी.

Advertisement

सातों संभागों से गुजरेगा काफिला

बतौर मुख्यमंत्री राजे की यह पहली राजस्थान यात्रा है. जिसके तहत वह सभी संभागों में जाएंगी. हालांकि, उनका काफिल सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से होकर नहीं गुजरेगा, लेकिन वह 168 विधानसभाओं में जाएंगी. उदयपुर संभाग में राजे 7 दिन, भरतपुर में 4 दिन, जोधपुर में 7 दिन, बीकानेर में 6 दिन, कोटा में 4 दिन, जयपुर में 5 दिन और अजमेर में 7 दिन गुजारेंगी.

घनश्याम तिवाड़ी ने मारी बाजी!

बीजेपी का साथ छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाली वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी सीएम राजे से पहले ही अपनी यात्रा का आरंभ कर चुके हैं. घनश्याम तिवाड़ी ने बीते गुरुवार चारभुजाजी में दर्शन के बाद अपनी राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत की. भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने राज्य को बीमारू बना दिया है, इसलिए सीएम राजे को गौरव यात्रा निकालने का कोई अधिकार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement