Advertisement

राजपूतों के प्रदर्शन के बाद राजस्थान में पद्मावती फिल्म पर बैन को राजी राजे सरकार

राजपूत समाज के नेता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान तोड़-फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी भी हो रही थी. ये प्रदर्शनकारी राजपूतों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, समुदाय के विकास के लिए बोर्ड बनाने तथा फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही राजपूत समाज के नेता चतुर सिंह की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की भी उनकी मांग थी.

राजपूतों ने जयपुर में किया विरोध प्रदर्शन राजपूतों ने जयपुर में किया विरोध प्रदर्शन
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:38 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह से ही विधानसभा के आसपास का इलाका राजपूत समाज और पुलिस के बीच जंग का आखाड़ा बना रहा, जो शाम साढ़े सात बजे जाकर थमा. हाथों में डंडे, तलवारें और ईंट लिए राजपूतों ने विधानसभा के बाहर डेरा डाल दिया था.

राजपूत समाज के नेता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान तोड़-फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी भी हो रही थी. ये प्रदर्शनकारी राजपूतों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, समुदाय के विकास के लिए बोर्ड बनाने तथा फिल्म पद्मावती को बैन करने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही राजपूत समाज के नेता चतुर सिंह की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की भी उनकी मांग थी.

Advertisement

राजधानी में हालात बिगड़ता देख मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने दो मंत्रियों को धरनास्थल पर भेजा, जहां पर प्रदर्शनकारियों से दो दौर की बातचीत के बाद आंदोलन खत्म हुआ. सरकार की तरफ से इनकी मांगे मानने के लिए तीन दिन का समय मांगा गया.

इससे पहले राष्ट्रीय करणी सेना के नेतृत्व में राजपूत समाज के हजारों लोगों ने शहर में जगह-जगह प्रदर्शन किया. इनकी तरफ से बीजेपी दफ्तर पर भी तोड़फोड़ की गई. वहां लगे होर्डिंग्स फाड़ डाले और गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले. पत्थरबाजी में कई लोगों को चोटें भी आई. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए थे. करणी सेना के नेताओं का कहना है कि सरकार ने कहा है कि विधानसभा का सत्र चल रहा है इसलिए नीतिगत निर्णय नहीं कर सकते. इसलिए विधानसभा सत्र के बाद सारी मांगें मांगी जाएगी. उसके बाद अगर मांगे नहीं मांगी गई, तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. जबकि धरना स्थल पर आए मंत्री युनूस खान और पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार इन मांगों पर सहमत है. साथ ही ये भी कहा कि पद्मावती फिल्म राजस्थान में नहीं रिलीज नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement