Advertisement

Weather: राजस्थान के माउंट आबू में तापमान पहुंचा शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे

राजस्थान में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में माउंट आबू में तापमान शून्य से चार डिग्री नीचे पहुंच गया. सर्दी के तेवर इतने तल्ख हो गए हैं कि लोगों को स्वेटर और जैकेट भी राहत नहीं दे पा रहे हैं. 

सर्दी (प्रतीकात्मक फोटो) सर्दी (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • माउंट आबू ,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • माउंट आबू में ओस की बूंदें बनी बर्फ
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बदल रहा मौसम

राजस्थान के माउंट आबू में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 48 घंटो में यहां के न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी. 

माउंट आबू में सर्दी के तेवर का अंदाजा महज इससे लगाया जा सकता है कि सोमवार सुबह घास के मैदान, वाहनों के शीशों और नक्की झील पर खड़ी हुईं नावों पर ओस बर्फ बनकर जम गई. नावों और कार पर जमीं ओस को यहां सैर सपाटे के लिए आये हुए पर्यटक खुरचकर सर्दी का लुत्फ उठाते हुए नजर आये. वैसे तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही पूरे जनवरी माह में सर्दी के तेवर तीखे बने रहे. बीच-बीच में आंशिक राहत जरूर मिली, लेकिन यहां पर लगभग 18 से 21 दिनों तक पारा जमाव बिंदु के नीचे ही दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. 

Advertisement

देखें -आजतक LIVE TV  

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत भारत के कुछ राज्‍यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड और भी बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम बदल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, बर्फ से ढके पहाड़ों से बहने वाली सर्द, शुष्क हवाओं की वजह से आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आएगी. 

(इनपुट-राहुल त्रिपाठी)


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement