Advertisement

चिड़ियाघर का पिंजरा तोड़ भागा खूंखार भालू, जयपुर के रिहायशी इलाके में जा घुसा, ऐसे किया रेस्क्यू...

Jaipur News: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से रेस्क्यू करके लाया गया भालू पिंजरा तोड़कर भाग निकला. जिसके जयसिंहपुरा खोर में स्थित एक निर्माणाधीन घर के अंदर से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • पिंजरा तोड़कर भालू जयसिंहपुरा खोर के रिहायशी इलाके में घुसा
  • भालू के आबादी वाले क्षेत्र में घुस जाने से वहां दहशत फैल गई
  • तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को किया गया रेस्क्यू

राजस्थान के जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक खूंखार जंगली भालू पिंजरा तोड़कर भाग निकला. भालू के भागने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. वन विभाग की टीमों ने भालू की तलाश शुरू की. आस-पास के इलाके में भालू के पांव के निशान देखे गए. फिर उसी का पीछा करते हुए भालू को तलाशने का प्रयास किया गया. लेकिन भालू का पता नहीं लग पाया. फिर भालू के जयसिंहपुरा खोर में आबादी वाले क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली.

Advertisement

दरअसल, जयसिंहपुरा खोर के एक निर्माणाधीन मकान में भालू छिपकर बैठा हुआ था. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि भालू को एक दिन पहले ही सवाई माधोपुर से रेस्क्यू करके लाया गया था और नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर के पिंजरे में रखा गया था. लेकिन भालू पिंजरा तोड़ कर भाग निकला.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
जयसिंहपुरा खोर में भालू के होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को उसे रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आई, क्योंकि घर के अंदर बहुत ज्यादा अंधेरा था. जैसे-तैसे करके 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर ने भालू को ट्रेंकुलाइज किया.

Advertisement

इसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. भालू को रेस्क्यू करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचाया गया. फिलहाल जानवर घायल अवस्था में बताया जा रहा है, जिसका नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में उपचार शुरू कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement