राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों से आ रही खबरों ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ये तीसरी लहर की दस्तक है? डूंगरपुर में 12 मई से लेकर अब तक कुल 325 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दौसा जिले की बात करें तो 1 मई से 21 मई के बीच कुल 341 बच्चों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. दोनों ही जिलों में कोरोना संक्रमित होने वालों की उम्र शून्य से 18 साल के बीच है राजस्थान सरकार ने दोनों ही जिलों को तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. देखें वीडियो.
A total of 325 children infected in Dungarpur and 341 in Dausa from corona since the last 2 to 3 weeks. The age of those who get corona infected in both the districts is between zero to 18 years. The Rajasthan government has issued an alert to both districts about the third wave. Now the question arises that is this sign of corona 3rd wave. Watch video.