राजस्थान में बीमारी दूर करने के नाम पर मरीजों को एक अस्पताल ने जिंदगी भर का दर्द दे दिया. मामला जयपुर का है, जहां चिरंजीवी बीमा योजना का पैसा लूटने के लिए आरोप है कि रजत अस्पताल ने मरीजों का जबरन ऑपरेशन कर दिया. दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री की सबसे पसंदीदा योजना को अस्पतालों ने लूट का जरिया बना लिया है, कहा ऑपरेशन नहीं करवाओगे तो 7 हजार रुपये देने पड़ेंगे. अगर ऑपरेशन नहीं करवाओगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. जयपुर से शरत कुमार की ये exclusive रिपोर्ट देखिए.
For making Chiranjeevi insurance scheme a hit, private hospitals played an important role. But Rajat Hospital is accused that the doctor forcibly operated on the patients for the money of the insurance scheme. Watch exclusive report.