Handicapped girl raped in Alwar: Rajasthan के Alwar में 16 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. 3 दिन हो गए लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं मामले पर अब सिसासत भी तेज हो गई है. मामला Rajatshan का है तो Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi की चुप्पी पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बार सवाल भी BJP खड़े कर रही है. हालांकि Rajasthan सरकार जल्द ही दोषियों को पकड़ने की बात कर रही है, लेकिन कब ये किसी को पता नहीं. देखें वीडियो.
After raping a 16-year-old handicapped girl in Alwar, Rajasthan, she was thrown on the road. This issue has taken a political turn as BJP is targetting the Rajasthan government for not arresting the absconding criminals. Watch this video to know more.