राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में 24 घंटों के अंदर 9 बच्चों की मौत हो गई है. इसी अस्पताल में पिछले साल 100 बच्चों की मौत से खलबली मच गई थी. एक बार फिर बच्चों की मौत ने गहलोत सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है. कोटा का ये अस्पताल यहां के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है. अब ये अस्पताल बच्चों की मौत की वजह से बदनाम हो गया है. फिलहाल यहां पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता देव अंकुर वधावन.