राजस्थान के करोली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब पीएफआई कनेक्शन की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक ऐसा खत सरकार को मिला था जिसमें करौली जैसी हिंसा की आशंका जताई गई थी. ये खत पीएफआई की तरफ से लिखा गया था,सवाल ये है कि करौली की घटना क्या सोची समझी साजिश का नतीजा थी? एक अप्रैल यानि करौली हिंसा से ठीक एक दिन पहले राजस्थान सरकार को ये चिट्ठी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि PFI की तरफ से भेजी गई थी, जिसमें शोभा यात्रा की आड़ में हिंदू संगठनों पर हिंसा फैलाने की आशंका जताई गई थी. करौली की हिंसा के बीच PFI की चिट्ठी सामने आने से पूरी घटना पर नया विवाद छा गया है. PFI का नाम आते ही पूरा मामला और गरमा गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The PFI link has emerged in Karauli communal violence case. According to the sources,the Popular Front of India (PFI) had warned the Rajasthan government in advance about a sinister plan to create trouble on the occasion of Hindu New Year.