राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंचे. राहुल गांधी ने यहां के तीन मंदिरों में दर्शन किए साथ ही तीनों मंदिरों में पूजा-अर्चना की. बांसवाड़ा में पहुंचे राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया था. उन्होंने सम्बोधन में कहा कि देश विरोधी शक्तियां चाहे कितनी ही मजबूत क्यों ना हो जाए, कांग्रेस न कभी ऐसे तत्वों से डरी है, न डरेगी, जनता की लड़ाई हम पूरे दमखम से लड़ेंगे. आजतक रिपोर्टर ने डूंगरपुर के जिस मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा-अर्चना की, उसके पुजारी से बात की और उस स्थान से जुड़ी मान्यताओं के बारे में जानकारी हासिल की. देखें ये वीडियो.