बेरोजगारों को बेबस करने वालों पर अब दस्तक देनी जरूरी है. राजस्थान में 14-16 सितंबर तक सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा होनी है. 800 पद के लिए प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा लोग परीक्षा देने जा रहे हैं. सरकार ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए बेरोजगारों को परीक्षा सेंटर तक मुफ्त में ले जाने का ऐलान किया था. जब आठ सौ पदों के लिए 8 लाख बेरोजगार भर्ती इम्तिहान देने निकले तो गहलोत सरकार ने मुफ्त में परीक्षा केंद्र पहुंचाने के वादे के नाम पर कैसे बेरोजगार नौजवानों का मजाक उड़ाया है, शरत कुमार की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट देखिए.