राजस्थान के करौली गांव में जमीन विवाद को लेकर बाबूलाल नाम के राधा गोविंद मंदिर के पुजारी को कैलाश मीना नाम के व्यक्ति ने जिंदा जला दिया. 15 बीघा जमीन के लिए दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना को लेकर लोग गुस्से में हैं और न्याय कि मांग कर रहे हैं. जमीन विवाद काफी पहले से था लेकिन अंजाम यहां तक आएगा, ऐसा किसी को पता नहीं था. देखिए आज तक संवाददाता शरत की रिपोर्ट.