राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. प्रदेश में 6 महीने में साढ़े पांच सौ से ज्यादा रेप के केस सामने आ चुके हैं. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर अब बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी का आरोप है कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के बावजूद गहलोत सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है, इसी वजह से अपराधी बेखौफ हैं. बीजेपी सवाल कर रही है कि आखिर कांग्रेस के शासन में अजमेर से लेकर अलवर तक बेटियां सुरक्षित क्यों नहीं. देखिए ये रिपोर्ट.
A fresh row has erupted over increasing crime against women in Congress-ruled Rajasthan. Over 500 rape cases have been reported in the state in 6 months. The BJP has launched an attack on the Gehlot government over the increasing crime against women in the state. Watch the video.