राजस्थान के पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में जिसकी सरकार, उसके पक्ष में परिणाम की परंपरा टूट गई है. और इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस हार गई है. 21 जिला प्रमुखों के लिए चुनाव में 14 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर भारतीय ट्राइबल पार्टी ने कब्ज़ा जमाया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल की पार्टी को नागौर में भी तीसरा स्थान मिला है, जबकि बाड़मेर में कांग्रेस और BJP दोनों को बराबर 18-18 सीटें मिली हैं. वहीं, पंचायत चुनाव में 1833 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को 1713 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के सभी दिग्गजों के इलाके में कांग्रेस हार गई.
In a major setback to the Congress, the opposition Bhartiya Janata Party won 1835 panchayat samiti wards in Rajasthan Panchayat Samiti elections. while the Congress has managed to win 1,718 wards.