हिंदू नववर्ष के मौके पर राजस्थान के करौली में ऐसी हिंसा भड़की कि देखते ही देखते पूरा इलाका धधक उठा. दुकानों में आगजगी हुई, पुलिस पर पथराव हुआ और पूरा इलाका जंग के मैदान में बदल गया. शनिवार को नव संवत्सर पर बाइक रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान रैली पर पथराव हो गया. पथराव के बाद बाइक रैली में अफरातफरी मच जाती है. हिंदू संगठन की रैली पर पत्थरबाजी की घटना होते ही, गहलोत सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई. बीजेपी ने इस घटना के लिए कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति को जिम्मेदार ठहराया.
Curfew was imposed in Karauli city of Rajasthan after communal tension broke out following stone-pelting at a motorcycle rally on Nav Samvatsar. Watch the video for more information.