राजस्थान में एक महिला की हत्या को लेकर अशोक गहलोत सरकार घिर गई है. राजधानी जयपुर के एक गांव में पायल लूटने के लिए महिला के दोनों पैर काट दिए गए. वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है. हैरानी की बात ये भी है कि जयपुर की ही घटना होने के बावजूद सरकार का कोई भी नुमाइंदा पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है. यही वजह है कि विपक्ष सवाल उठा रहा है कि राजस्थान में महिलाओं पर हिंसा को लेकर कांग्रेसी नेताओं की बोलती क्यों बंद हो जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A 55-year-old woman was hacked to death in a rural area of Jaipur district in Rajasthan on Tuesday. The unidentified attackers also cut off her legs to steal her silver anklets. Watch the video for more information.