भारी बारिश की वजह से राजस्थान के राजकोट का हाल ऐसा हो गया है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ दिया है. ऐसा लग रहा मानो नदी सड़कों पर उतर आई हो. अंडरपास तो जैसे स्विमंग पुल बन गया है. पार करना हो तो तैराक बनना होगा. ऐसा ही कुछ हाल एमपी में भी है. मध्य प्रदेश के धार में सड़कों पर इतना पानी भर गया, ऐसा लग रहा था मानो दरिया खुल कर बहने निकली हो. हर तरफ पानी ही पानी. कई निचले इलाके डूब गए. देखें ये रिपोर्ट.