राजस्थान में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. राजस्थान के करौली में दबंगों ने एक पुजारी को जलाकर मार डाला. दबंगों ने पुजारी के ऊपर पहले पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगा दी. जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल में पुजारी की मौत हो गई. इसके बाद से राजस्थान की सियासत गरम है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार ने का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. परिवार की मांग है कि उन्हें जमीन का आवंटन किया जाए और इसके उनके एक बच्चे को नौकरी दी जाए. देखें वीडियो.
A temple priest in Rajasthan’s Karauli district succumbed to injuries on Thursday, a day after he was allegedly set on fire over a land dispute.The main accused, Kailash Meena, has been arrested and six teams are working to arrest the remaining accused. Watch the video for more information.